तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी रेस्क्यू ऑपरेशन जरी
नगर क्षेत्र के वलीपुरा नहर के पुल पर में अनियंत्रित कार वलीपुरा नहर जा गिरी, कड़ी मसक्कत के बाद गाड़ी का रेस्क्यू ऑपरेशन कर गाड़ी को नहर से बाहर निकाला गया।

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी रेस्क्यू ऑपरेशन जरी
आज का मुददा बुलंदशहर (त्रिलोक चन्द)
नगर क्षेत्र के वलीपुरा नहर के पुल पर में अनियंत्रित कार वलीपुरा नहर जा गिरी, कड़ी मसक्कत के बाद गाड़ी का रेस्क्यू ऑपरेशन कर गाड़ी को नहर से बाहर निकाला गया। गाड़ी में मौजूद दो युवक नहर के तेज बहाव में बहे दोनों युवकों की तलाश जारी है। दोनों युवकों की तलाश में एनडीआरएफ की टीम नहर में कर रही सर्च ऑपरेशन।
बलीपुरा नहर पुल पर बुधवार की रात्रि को एक स्विफ्ट डिज़ायर कार अनियंत्रित हो कर वलीपुरा नहर में जा गिरी, जैसे ही आसपास के लोगों ने कार गिरने की आवाज को सुना घटना की सूचना थाना और पुलिस प्रशासन को दी गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी मौक़े पर पहुचे।
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के आनंदविहार इलाके में रहने वाले अर्पित (28) पुत्र ज्ञान प्रकाश शर्मा अपने दोस्त अनिरुद्ध (30) के साथ शिफ्ट कार में सवार होकर अपने गंतव्य को जा रहा था। बुधवार देर रात नहर के पास कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी कम थी, तभी अचानक वलीपुरा नहर में कार गिर गई। कार को नहर में गिरता देख राहगीरों ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, एडीएम अभिषेक कुमार सिंह और एएसपी ऋजुल कुमार, कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। एडीएम अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि नहर का पानी रुकवा दिया गया है। नहर में गिरी शिफ्ट कार को जेसीबी और क्रेन की मदद से बाहर निकल लिया गया है। रात में रेस्क्यू पूरी तरह से नहीं चल पाया, सुबह NDRF की टीम को बुलवाया गया है। कार को 4 घंटे बाद निकाला जा सका है।
शंकर प्रसाद एसपी सिटी ने बताया कि कार के नंबर से गाड़ी मालिक का पता लगाया गया, जिसके बाद पता चला कि कार में अर्पित और अनिरुद्ध सवार थे। दोनों शख्स को पानी के तेज बहाव में बहते हुए देखा गया है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। उन्होंने बताया कि अर्पित और अनिरुद्ध की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे और लोगों से बातचीत की जा रही है। उन्होंने बताया कि अर्पित बुलंदशहर में ही आइसक्रीम का व्यापार करता है, जबकि अनिरुद्ध एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।
22 घंटे बीतने के बाद भी नहीं मिले दोनों युवकों के शव
एनडीआरएफ की टीम नहर में डूबे दोनों युवक के शवो की तलाश कर रही है। लेकिन अभी नहर में डूबे दोनों युवकों के शव नहीं मिल पाए हैं। ज्यादा सर्दी होने की वजह से एनडीआरएफ की टीम को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। अपनी देखरेख में सर्च अभियान चलवा रहे हैं।
नहर में सर्च ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ की टीम को मिला अज्ञात शव
बुलंदशहर नहर में एनडीआरएफ द्वारा चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नहर में अज्ञात पुरुष का शव मिला। एनडीआरएफ की टीम ने अज्ञात पुरुष के शव को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन सब की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।