रूसी विमानों ने रातभर शहरों पर बम बरसाए : यूक्रेनी अधिकारी
लवीव (यूक्रेन), 08 मार्च विमानों ने रातभर पूर्वी और मध्य यूक्रेन के शहरों पर बम गिराए। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी कीव के उपनगरों में भी गोलाबारी हुई।
लवीव (यूक्रेन), 08 मार्च रूसी विमानों ने रातभर पूर्वी और मध्य यूक्रेन के शहरों पर बम गिराए। यूक्रेन
के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी कीव के उपनगरों में भी गोलाबारी हुई।
क्षेत्रीय नेता दमित्रो झिवित्स्की ने
बताया कि रूसी सीमा के समीप कीव के पूर्व में सूमी और ओखतिरका शहरों में रिहायशी इमारतों पर बम गिराए
गए और एक परमाणु संयंत्र नष्ट कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल भी
हुए हैं लेकिन उन्होंने संख्या नहीं बतायी।
कीव के पश्चिम में झितोमिर और पड़ोसी शहर चेर्नियाखीव में तेल डिपो पर भी बम गिराए गए। कीव के उपनगर
बुचा में मेयर ने बताया कि भारी गोलाबारी हुई है। मेयर अनातोल फेदोरुक ने कहा,
‘‘हम भारी हथियारों से दिन-रात
हो रही गोलाबारी के कारण शवों को एकत्रित भी नहीं कर पाए।
शहर की सड़कों पर कुत्ते शवों को खींच रहे हैं। यह
एक दु:स्वप्न है।’’ यूक्रेन की सरकार सूमी, झितोमिर, खारकीव, मारियुपोल और बुचा समेत कीव के उपनगरों से
लोगों को सुरक्षित जाने देने के लिए मानवीय गलियारा खोलने की मांग कर रही है।