स्व राम सिंह सेंगर पूर्व प्रधान की पुण्य स्मृति में मानस सम्मेलन

स्व राम सिंह सेंगर पूर्व प्रधान की पुण्य स्मृति में मानस सम्मेलन

 जालौन, ब्लॉक् कुठौंद के गाँव गुपलापुर मे पुण्य स्म्रति के अवसर पर विशाल मानस सम्मेलन जिसमे विद्वान वक्ताओं द्वारा मानस सम्मेलन हुआ


बता दे कि हर वर्ष की भांति समाजसेवी रामपाल सिंह सेंगर निवासी गुपलापुर 
अपने पिता स्व रामसिंह सेंगर की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12वी पुण्य स्म्रति में तीन दिवशीय विशाल मानस सम्मेलन का आयोअजन हो रहा है


जिसमे मानस वक्ता अशोक जी अयोध्या ने आज श्रोताओं को अपनी अमृत मय वाणी से स्रोताओं को मानस रूपी कथा का गुणगान किया
बताया कि रामचरितमानस हमे हमारे जीवन  उद्धार का ग्रंथ है नित्य पाठ से हम सबको सत्मार्ग में चलना सिखाती है


जिस तरह से भरत के संबाद को सुनाया की भरत जैसे भाई हुए जिन्होंने प्रभु श्रीराम से इतना सम्मान इतना प्रेम की अयोध्या जैसा विशाल राजपाठ को कुछ नही माना पैदल प्रभु अपने बड़े भाई श्रीराम से मिलने जंगल पहुँचे
भाई हो तो भरत जैसा तो मानस से हमे सभी संस्कार मिलते है


प्रतिदिन प्रसिद्ध विद्वानों मानस केशरी राजेश कुठाउँदा रमेश एट अंकलेश्वर जैसे मानस के वक्ताओं द्वारा क्षेत्र के धरोताओ ने मानस रूपी गंगा में 3 दिन डुबकी लगाई काफी संख्या में श्रोता आते रहे