डॉक्टर गुरविंदर सिंह जिन्होंने अपने स्वर्गीय दादापुण्य तिथि पर दवाइयां का दान किया
पंचकूला : सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के डॉक्टर गुरविंदर सिंह बल जो की हड्डी रोग विशेषज्ञ है
जिन्होंने अपने स्वर्गीय दादा सरदार मुख्तार सिंह जी की प्रेमपूर्ण स्मृति और पुण्य तिथि पर हरियाणा के मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए साकेत मदर टेरेसा ऑर्थोपेडिक्स अस्पताल सेक्टर 1 और पंचकूला की सेक्टर 6 सिविल अस्पताल में दवाइयां का दान किया और लोगों को स्पाइन इंजेक्शन भी लगाए।
डॉक्टर गुरविंदर बल बहुत ही जाने-माने हड्डियों के डॉक्टर हैं जो की पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में अभी अपनी सेवाएं दे रहे हैं
उनका मानना है कि आज वह जो भी है अपने स्वर्गीय दादा जी की बदौलत है उनके आशीर्वाद से आज वह इस मुकाम पर है और उनको याद कर उन्होंने आज लोगों को मुफ्त दवाइयां वितरित की। औषधियाँ:-
दर्द निवारक(एसेक्लोफेनाक+ ट्रिप्सिन + काइमोट्रिप्सिन),कैल्शियम 500, ओमेप्राजोल (एंटी एसिड),नेपाफेनैक आई ड्रॉप्स (सिविल अस्पताल में) लोगों को वितरित की।