होली मिलन समारोह में व्यापारियों ने खेली फूलों की होली

गाजियाबाद, 15 मार्च । कोरोना संक्रमणकाल के कारण पिछले दो वर्षाें से लोग सामूहिक रूप से त्योहार भी नहीं मना पाए।

होली मिलन समारोह में व्यापारियों ने खेली फूलों की होली

गाजियाबाद, 15 मार्च  कोरोना संक्रमणकाल के कारण पिछले दो वर्षाें से लोग सामूहिक रूप से त्योहार
भी नहीं मना पाए। इस बार कोरोना संक्रमण पर लगाम लगी है।

व्यापारिक और सामाजिक संगठनों की ओर से
होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें फूलों की होली खेलकर लोगों ने उत्साह के साथ एक दूसरे
को बधाई दी।


कविनगर स्थित लायंस भवन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी सम्मेलन एवं होली मिलन
समारोह आयोजित किया गया,

जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में राधा कृष्ण की रास लीलाओं संग फूलों की होली
खेली गई। राजस्थानी, हरियाणवी लोक नृत्य की कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति दी।

बतौर मुख्य अतिथि शहर विधायक
अतुल गर्ग ने कहा कि होली इस बार खास है।

चुनाव नतीजे आने के बाद हर कोई तभी से होली मना रहा है, जो
इस बार सप्ताह भर चलेगी।

जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने पदाधिकारियों के साथ अतिथियों और व्यापारियों को प्रतीक
चिह्न भेंट किए। महानगर अध्यक्ष संजय बिदल, संजीव गुप्ता, दीपक गर्ग, अनिल गर्ग, प्रेम प्रकाश चीनी, रूपेश
गर्ग, तरूण शर्मा, अमन शिशोदिया आदि मौजूद रहे।


घंटाघर रामलीला मैदान में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर इकाई की ओर से होली मिलन का आयोजन
किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि महापौर आशा शर्मा, शहर विधायक अतुल गर्ग शामिल हुए।

बरसाने की होली
खेलकर राधा कृष्ण की झांकी ने माहौल कृष्णमय कर दिया। मुख्य रूप से संजीव गुप्ता, हरीश मल्होत्रा, सुभाष
छाबड़ा, पवन गोयल, सुबोध गुप्ता, महेश आहूजा, संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का
संचालन सौरभ जायसवाल ने किया।


जवाहर लाल नेहरु राष्ट्रीय युवा केंद्र में खिलाड़ियों ने होली मिलन समारोह उत्साह के साथ मनाया।

इस मौके पर
संस्था चेयरमैन रविद्र मित्तल, सचिव जगत प्रकाश शर्मा, वगीश शर्मा, कृष्ण अवतार शर्मा, राकेश वाजपेयी, अरविद
कुमार आदि मौजूद रहे।