विकास भवन सभागार में हुयी जिला उद्योग बंधु की बैठक

जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर नगर आयुक्त, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, अधिशासी अभियंता नगर निगम, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग, अधिशासी

विकास भवन सभागार में हुयी जिला उद्योग बंधु की बैठक
विकास भवन सभागार में हुयी जिला उद्योग बंधु की बैठक

                                                                                     मेरठ (सू0वि0) 06.01.2022

जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर नगर आयुक्त, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, अधिशासी अभियंता नगर निगम, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग, अधिशासी अभियंता, एमडीए, मेरठ अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक, केनरा बैंक तथा औद्योगिक संगठनों की ओर से श्री सुभनेश अग्रवाल, अध्यक्ष आईआईए, श्री रविन्द्र एलन, श्री गिरीश कुमार, मिडफो, श्री कमल ठाकुर, महामंत्री विश्वकर्मा औ0 क्षेत्र तथा अन्य जनपदीय अधिकारीगण व गणमान्य उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन श्री वी0के0 कौशल उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीडीओ एस0 चैधरी ने की।
 
बैठक में एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मै0 मानसरोवर इन्फ्राबिल्ड प्रा0 लि0 के निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि संबंधित खसरे/भूमि का अवलोकन कर दिया गया है प्रशासन से पूर्ण सहयोग मिल रहा। समिति द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।


कुंडा रेलवे क्राांसिग से परतापुर रेलवे स्टेशन/एफसीआई गोदाम को जाने वाली सडक के संबंध में अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया कि कार्यादेश निर्गत किया जा चुका है जिस पर कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। श्री सत्या डावर के इकाई स्थापना हेतु मानचित्र के एनओसी के संबंध में एमडीए भूमि के संबंध में अर्जन/परिवर्तन अनुभाग द्वारा अवगत कराया गया कि इकाई के मानचित्र पर एनओसी निर्गत कर दी गयी है।
 
अवगत कराया गया मै0 अनन्त इण्ड0 एवं मै0 राजेन्द्र कुमार सुशील चंद आदि के संबंध में नगर निगम द्वारा दर्शाये गये गृह कर के संशोधन के संबंध में यदि किसी उद्यमी को गृह कर के संबंध में कोई आपत्ति है तो वह अपना प्रत्यावेदन नगर निगम को आपत्ति सहित उपलब्ध करा दे। श्री वी0के0 कौशल, उपायुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित अधिकारीगण एवं उद्यमी संगठनों को धन्यवाद के साथ बैठक का समापन किया गया।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------

आनलाईन रोजगार संगम में लाभार्थियों को हुआ ऋण व टूलकिट वितरण


                                                                                     मेरठ (सू0वि0) 06.01.2022
म0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आज आॅनलाईन रोजगार संगम (ऋण वितरण मेला) एवं टूलकिट वितरण मेले का आयोजन किया गया। उक्त समारोह में जनपद किठौर-हापुड विधान सभा से मा0 सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ ही श्री के0 बाला जी जिलाधिकारी, श्री संजय सिंह अग्रणी जिला प्रभागीय प्रबन्धक केनरा बैंक, श्री वीरेन्द्र कौशल उपायुक्त उद्योग उपस्थित रहे।

जनपद स्तर पर एनआईसी मेरठ में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के लाभान्वित लाभार्थियों को ऋण वितरण तथा प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनाओं यथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट प्रशिक्षण योजनाओं में लाभान्वित लाभार्थियों को उन्नत किस्म की टूलकिट का वितरण किया गया।