75 घँटे लगातार राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाली टीम बनाया रिकार्ड

बुलंदशहर - देश भर में रिकार्डस को चनयनित करने वाली जानी मानी संस्था ग्लोबल रिकार्डस एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आजादी के अमृत काल महोत्सव में 75 घँटे तक राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड बनाये

75 घँटे लगातार राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाली टीम बनाया रिकार्ड

सोनू कौशिक -आज का मुद्दा 

बुलंदशहर - देश भर में रिकार्डस को चनयनित करने वाली जानी मानी संस्था ग्लोबल रिकार्डस एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आजादी के अमृत काल महोत्सव में 75 घँटे तक राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड बनाये जाने पर  ध्वज फहराने वाली

निकुंज टीम के 15 सदस्यों का नाम संस्था द्वारा चयनित किया गया। साथ ही टीम समेत जिला प्रशासन के मुखिया जिलाधिकारी सी पी सिंह को प्रमाण पत्र प्रेषित किया।

ध्वज फहराने वाली टीम के सदस्य व  कार्यक्रम सयोजक वरिष्ठ पत्रकार मुकुल शर्मा ने रिकार्ड चयनित करने वाली संस्था द्वारा प्रेषित प्रमाण पत्र जिलाधिकारी को भेंट कर सम्मानित किया।


गौर तलब है की
बुलन्दशहर जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन की प्रेरणा व नगर पालिका के सराहनीय सहयोग से 13 अगस्त से 15 अगस्त  2022

को राष्ट्रीय ध्वज को लगातार 75 घँटे फ़हराया गया था। रिकार्ड बनाने के दौरान जनपद के प्रशासनिक अधिकारी, राजनैतिक दल, समाजिक संग़ठन , बार संगठन के पदाधिकारियों अधिवक्ताओं , के अलावा हज़ारों जनपद वासियों ने इस अभियान में प्रतिभाग

कर ध्वज फहराने वाली टीम का हौसला अफजाही  कर कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया था। टीम का नेतृत्व कर रहे अनेकों रिकार्ड बना चुके निकुंज ने बताया कि टीम के सभी सदस्यों को भी रिकार्ड चयनित करने वाली संस्था ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है

इनके प्रमाण  पत्र आगामी 15 अगस्त को एक आयोजन में जिला प्रशासन व नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा टीम सदस्यों को प्रेषित कर सम्मानित किये जायेगा।