पशु अस्पताल की बिल्डिंग 5 साल बाद भी नहीं हुई हैंडोवर
अगौता : जिला अधिकारी के निर्देश पर मेरठ उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिशासी अभियंता जेपी सिंह और एई प्रेमलाल सिंह शुक्रवार को अकबरपुर रैना पहुंच कर निर्माणदीन पशु अस्पताल की जांच की।

पशु अस्पताल की बिल्डिंग 5 साल बाद भी नहीं हुई हैंडोवर
अगौता : जिला अधिकारी के निर्देश पर मेरठ उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिशासी अभियंता जेपी सिंह और एई प्रेमलाल सिंह शुक्रवार को अकबरपुर रैना पहुंच कर निर्माणदीन पशु अस्पताल की जांच की। पशु अस्पताल का निर्माण कार्य अधूरा देख दोनों अधिकारी भड़क उठे और ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई गांव अकबरपुर रैना ग्राम प्रधान सुनील कुमार गौतम ने बताया कि सरकारी पशु अस्पताल की बिल्डिंग पिछले 5 साल से बनकर तैयार खड़ी हुई है। लेकिन उसकी चार दिवारी व इंटरलॉकिंग कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जिस कारण अस्पताल को पशु चिकित्सक प्रभारी को हैंड ओवर नहीं किया गया है। ग्राम प्रधान ने जिसकी शिकायत बुलंदशहर सदर विधायक प्रदीप चौधरी से की थी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सदर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री ने सदर विधायक द्वारा भेजे गए पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी बुलंदशहर को तत्काल मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना मेरठ अधिशासी अभियंता जेपी सिंह व एई प्रेमलाल सिंह पशु अस्पताल अकबरपुर रैना पहुंचे। वहां पहुंचे दोनों अधिकारियों ने अस्पताल भवन का अधूरा निर्माण कार्य देख भड़क उठे और ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई।
इस दौरान ही ग्रामीणों ने बताया कि शासन से पशु अस्पताल भवन निर्माण के लिए 40, 23 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। जिसमें ठेकेदार ने घटिया सामग्री का प्रयोग किया है और पूरी धनराशि नहीं लगाई गई है। ग्रामीणों ने दोनों अधिकारियों से अस्पताल भवन निर्माण की निष्पक्ष रूप से जांच करने की मांग की है । इसके बाद दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष रूप से जांच करने का आश्वासन देते हुए कहा कि जांच की रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंप दी जाएगी।