हनीट्रैप करने वाली एक महिलाओं समेत छह गिरफ्तार

हनीट्रैप में फंसाकर लूटपाट करने वाले गिरोह की एक महिला समेत छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

हनीट्रैप करने वाली एक महिलाओं समेत छह गिरफ्तार

बुलाती है मगर जाने का नहीं, हनीट्रैप करने वाली एक महिलाओं समेत छह गिरफ्तार

हनीट्रैप में फंसाकर लूटपाट करने वाले गिरोह की एक महिला समेत छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पहले महिला युवकों को अपने जान में फंसाकर बुलाती थी। उसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देती थी। पुलिस गिरोह के बारे में और जानकारी जुटा रही है।

एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कोतवाली देहात, थाना सलेमपुर व स्वाट पुलिस टीम ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल पाँच मोबाइल फोन, दो चैक (एक्सिस बैंक), 50 रूपये के स्टांप पर लिखा समझोता नामा व 3,49,800 रूपये नकद बरामद किया है। पुलिस ने बताया है किसोनू ठाकुर उर्फ सोहन पाल, अजीत फौजी, जितेन्द्र उर्फ जीतू, आकाश, सोनू, पूनम उर्फ प्रीति को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे घटना में इस्तेमाल पाँच मोबाइल फोन, दो चैक (एक्सिस बैंक), 50 रूपये के स्टांप पर लिखा समझोता नामा व 3,49,800 रूपये नकद बरामद हुए हैं। अभियुक्तों का एक हनी ट्रैप गिरोह है, अपनी महिला साथी के साथ मिलकर जनता के व्यक्तियों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर उन्हें बलात्कार के झूँठे मुकदमे में फंसाने की धमकी व मारपीट कर अवैध धन की उगाही करते हैं। अभियुक्तों द्वारा अपनी महिला साथी के जरिये थाना कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को अपने जाल में फसाकर उसे गाडी लकेर खुर्जा बुलाकर, पानी पीलाने के बहाने एक मकान में अंदर बुला लिया तभी महिला के कुछ साथी आ गये। उनके द्वारा उस व्यक्ति को बंधक बनाकर गाली गलौज व मारपीट कर बलात्कार के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी देकर 05 लाख रुपये ले लिये इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुक़द्दमा पंजीकृत किया गया।

एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने बताया अभियुक्तों द्वारा अपनी महिला साथी के जरिये 5.जुलाई 2024 को थाना सलेमपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की गाडी ग्राम गिनोरा से सिकन्द्राबाद के लिए बुक की तथा दिनांक 6 जुलाई 2024 को उस व्यक्ति द्वारा एक महिला को गाडी में बैठाकर जोखाबाद फैक्ट्री एरिया में पहुंचा दिया। महिला द्वारा उस व्यक्ति को पानी पिलाने के बहाने कमरे में बुला लिया तभी 3-4 लोग आ गये। जनके द्वारा उस व्यक्ति को बंधक बनाकर गाली गलौज व मारपीट कर बलात्कार के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी देकर 03 लाख रुपये ले लिये। इस सम्बन्ध में थाना सलेमपुर पर मुक़द्दमा पंजीकृत किया गया। 

पुलिस गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही


दोनों पीड़ितो से पांच व तीन लाख रुपये मांगे गए और ऐसा नहीं करने पर बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई। इससे डरकर दोनों पीडितो ने 3 लाख व 5 लाख रुपये अभियुक्तों को दिए थे। इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सारी जानकारी दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरोह के बारे में सारी जानकारी जुटा रही है।

Read this also;-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल नोएडा का औचक निरीक्षण