बहराइच दिल्ली काम के लिए जा रहे युवक का गड्ढे में मिला शव
बहराइच, जिले के लखनऊ-गोंडा मार्ग जरवल रोड बस स्टॉप तिराहे के निकट घूरनपुर मोड़ पर 30 वर्षीय युवक की सड़क किनारे गड्ढे में लाश बरामद हुई।
बहराइच दिल्ली काम के लिए जा रहे युवक का गड्ढे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
जरवलरोड/बहराइच, जिले के लखनऊ-गोंडा मार्ग जरवल रोड बस स्टॉप तिराहे के निकट घूरनपुर मोड़ पर 30 वर्षीय युवक की सड़क किनारे गड्ढे में लाश बरामद हुई। सूचना पर जरवल रोड थानाध्यक्ष ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जरवल रोड थाना अंतर्गत जरवल रोड बस स्टॉप तिराहे पर दिल्ली के उद्देश्य से घर निकले राजू पुत्र अवध राम ग्राम पंचायत गुड़हिया नंबर 3 थाना कैसरगंज से जरवल रोड बस स्टॉप आए थे।
यही से प्राइवेट बस के द्वारा दिल्ली कमाने के लिए युवक को दो दिन पूर्व जाना था। अज्ञात कारण से बस स्टॉप घूरनपुर मोड़ पर सड़क किनारे जल भराव के गड्ढे में उसका शव पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के पास मिले कार्ड से उसकी पहचान की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। पुलिस पानी में डूबकर मौत की आशंका जता रही है। मालूम हो कि जरवल रोड बस स्टॉप तिराहे से दर्जनों प्राइवेट बस प्रतिदिन दिल्ली, पंजाब हरियाणा के विभिन्न प्रांत के जनपदों को जाती है।
प्रतिदिन शाम को चार बजे के बाद बस स्टॉप पर कम से कम 500 सौ यात्री यही से अपने गंतव्य को प्राइवेट बस से जाते हैं।