हिंडन में pollutionको लेकर गाजियाबाद म्यूनिसिपल कमिश्नर के खिलाफ दर्ज हुआ केस
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश के बाद गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के खिलाफ हिंडन में प्रदूषण को लेकर मामला दर्ज कराया है।

हिंडन में pollutionको लेकर गाजियाबाद म्यूनिसिपल कमिश्नर के खिलाफ दर्ज हुआ केस
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश के बाद गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के खिलाफ हिंडन में प्रदूषण को लेकर मामला दर्ज कराया है। 9 जुलाई को ट्रिब्यूनल के समक्ष दाखिल स्टेटस रिपोर्ट में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि मलिक के खिलाफ लखनऊ के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (वायु एवं जल प्रदूषण) की अदालत में बीएनएस धारा 358 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
अदालत 3 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगी। मई में ट्रिब्यूनल ने यूपीपीसीबी से जवाब मांगा था, जब उसने नदी को प्रदूषित करने वाले उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए नगर आयुक्त के बजाय जीएमसी के जल विभाग के महाप्रबंधक के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह मामला तब दर्ज कराया, जब एनजीटी ने मार्च 2023 में नदी में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया था।