विजन कोचिंग के छात्रों ने रिसिया क्षेत्र में लहराया परचम*
विजन कोचिंग के छात्रों ने रिसिया क्षेत्र में लहराया परचम*
*विजन कोचिंग के छात्रों ने रिसिया क्षेत्र में लहराया परचम*
*_दिलशाद अहमद- आज का मुद्दा_*
*_रिसिया/ बहराइच_*
शनिवार को जारी हुए यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में विजन कोचिंग के छात्रों ने रिकॉर्ड सफलता अर्जित की है।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में कामिल राईनी ने 83.2%, हासिम रजा ने 81%, शेहरान राईनी ने 80.4%, अमित वर्मा ने 80%, प्रियंका निगम ने 78.2%, प्रीती निगम ने 76.6%, आयुषी वर्मा ने 75.2% ,जूली चौधरी 77.6%, सीमा खान 76.6%, मुस्कान कश्यप 73.2%, तौहीद अली 75.8% कीर्ति गुप्ता 71%, वसीउल्लाह खान 71%, अनन्या जायसवाल 70.2% ,
ज्योति वर्मा 66.6%, अंजू देवी 67% प्राची गुप्ता 62.8%, रोली 61%, निसार अहमद 75.6%, अहमद हसन 60.8%, अकरामुल हक 62.8%, सोनू जायसवाल 63%, फहीमुद्दीन 65.2%, गुलवेश 75.8% हरिओम 66.2%, इशहाक अहमद 64%, कुमैलुर्रहमान 69.4%,
रिंकू यादव 68.6%, रवि किशन यादव 67.4% अंकों के साथ और हाईस्कूल की परीक्षा में शहनाज खान 82.5%, अक्शान कुरैशी 83.6%, सिमरन कुमारी 80.85%, शारिबा परवीन 73.3%,
प्रवेश यादव 72.5% सरवेन्द्र वर्मा 75.3% अमन बाबू 77% नितिन साहनी 67% अंकों के साथ सफलता अर्जित की। कोचिंग संचालक अवनीश अवस्थी और शादाब खान ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ और बधाई दी है।