डीयू कालेजों में प्राचार्य नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली, 16 मार्च । दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में प्राचार्य की नियुक्ति शुरू हो गई है। 20 कालेजों में प्राचार्य के पद खाली हैं।

डीयू कालेजों में प्राचार्य नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली, 16 मार्च  दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में प्राचार्य की नियुक्ति शुरू हो गई है।
20 कालेजों में प्राचार्य के पद खाली हैं। दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) के अध्यक्ष डा. हंसराज सुमन ने बताया
कि भारती कालेज ने तो शार्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है

। यह अच्छा संकेत है। उम्मीद है कि
अप्रैल में कालेजों को नए प्राचार्य मिल जाएंगे।


बकौल डा. हंसराज सुमन विवेकानंद कालेज, महाराजा अग्रसेन कालेज, महर्षि बाल्मीकि कालेज आफ एजुकेशन,
शहीद भगत सिंह कालेज, शहीद भगत सिंह कालेज (सांध्य),

अरविदो कालेज, अरविदो कालेज (सांध्य) मोतीलाल

नेहरू कालेज, मोतीलाल नेहरू कालेज (सांध्य) सत्यवती कालेज, सत्यवती कालेज (सांध्य),

राजधानी कालेज, शिवाजी
कालेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कालेज,

भगिनी निवेदिता कालेज, आचार्य नरेंद्रदेव कालेज, भारती कालेज आदि में
प्राचार्य का पद खाली हैं।