धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ठेकेदार
बुलंदशहर : बुगरासी घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग धड़ल्ले से प्राइवेट ठेकेदार सड़क के निर्माण कार्य में कर रहे है। ठेकेदारों की लापरवाही पर प्रशासन मौन नजर आ रहा है।
![धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ठेकेदार](https://aajkamudda.com/uploads/images/2024/08/image_750x_66bef8b628845.jpg)
धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ठेकेदार
बुलंदशहर : बुगरासी घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग धड़ल्ले से प्राइवेट ठेकेदार सड़क के निर्माण कार्य में कर रहे है। ठेकेदारों की लापरवाही पर प्रशासन मौन नजर आ रहा है। घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कमर्शियल कार्यों में वर्जित है। शासन प्रशासन की सखती के बावजूद ठेकेदार नियमों को ताक पर रख जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला स्याना तहसील के कस्बा बुगरासी में देखने को मिला। सड़क के निर्माण कार्य में उपयोग लाई जा रहे जनरेटर को संचालित करने के लिए घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग लिया जा रहा है। खुलेआम सड़क के के बीच डिवाइडर पर सिलेंडर को रख जनरेटर संचालित किया जा रहा है। पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर घरेलू गैस सिलेंडर से जनरेटर ऑपरेट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कमर्शियल कार्यों में गैस सिलेंडर के उपयोग पर शासन प्रशासन सखती से कार्यवाही करता है। लेकिन प्राइवेट ठेकेदारों पर प्रशासन और शासन की सर परस्ती देखी जा सकती है।
सड़क के निर्माण कार्य में प्रयोग में ले जा रहे हैं घरेलू गैस सिलेंडर के मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साद ली है। नाम ने छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर अगर कमर्शियल काम में इस्तेमाल में करते हैं तो शासन कार्यवाही कर देता है। लेकिन सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों को शासन की पूरी छूट मिली हुई है। सड़क के निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।
घरेलू गैस सिलेंडर का सड़क निर्माण में जनरेटर ऑपरेट करने के लिए हो रहा खुलेआम इस्तेमालघरेलू गैस सिलेंडर का सड़क निर्माण में जनरेटर ऑपरेट करने के लिए खुलेआम इस्तेमाल हो रहा है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आपूर्ति अधिकारी ने मामला संज्ञान में नहीं होने की जानकारी दी है।