डीआईजी मेरठ ने जनपद प्रभारियों के साथ की अपराध समीक्षा बैठक

मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने शिविर कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत और हापुड के जनपद प्रभारी मौजूद रहे।

डीआईजी मेरठ ने जनपद प्रभारियों के साथ की अपराध समीक्षा बैठक

डीआईजी मेरठ ने जनपद प्रभारियों के साथ की अपराध समीक्षा बैठक

मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने शिविर कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत और हापुड के जनपद प्रभारी मौजूद रहे।

डीआईजी ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, गंभीर अपराध और संपत्ति संबंधी मामलों की समीक्षा की गई। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की रणनीति बनाई गई।'ऑपरेशन कन्विक्शन' के तहत अभियोजन विभाग को अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी के निर्देश दिए गए। 'ऑपरेशन पहचान' को निरंतर जारी रखने पर जोर दिया गया।


गौवध और पशु क्रूरता के मामलों में एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के आदेश दिए गए। अवैध खनन, शराब और भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने को कहा गया।हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप और गौ तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

इनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। पेशेवर अपराधियों की निगरानी और उनकी जमानत रद्द करने की कार्रवाई पर भी जोर दिया गया।