थाना समाधान दिवस में डीएम व एसएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
बुलंदशहर : शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का अयोजन कर फरियादियो की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया।

थाना समाधान दिवस में डीएम व एसएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
बुलंदशहर : शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का अयोजन कर फरियादियो की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया। इसी क्रम में कोतवाली खुर्जा नगर में अयोजित थाना दिवस में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने प्रतिभाग करते हुए समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए।
इसके उपरांत आगामी होली पर्व, ईद के त्यौहार को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए जाने के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने पुलिस बल के साथ खुर्जा नगर में पैदल गस्त की। पैदल गस्त के मौके पर नगर में दो जगह पर छोटी एवं बड़ी होली दहन स्थल का निरीक्षण करते हुए होलिका दहन के बारे में स्थानीय निवासियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए। सभी से अपील की गई कि त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाए। थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए
कि त्यौहार पर हुडदंग करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित करते हुए कार्यवाही करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खुर्जा प्रतीक्षा पांडेय, सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह चौहान उपस्थित रहे।