दमकल विभाग ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सिखाएं गुर
चंबा- पंचायत पुखरी के अंतर्गत तकनीकी शिक्षण संस्थान बनीखेत में आज दमकल विभाग द्वारा आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर सिखाए गए इस आयोजन में लगभग 55 अभ्यार्थियों एवं 15 शिक्षकों ने भाग लिया जिन्होंने अचानक आई
चंबा- पंचायत पुखरी के अंतर्गत तकनीकी शिक्षण संस्थान बनीखेत में आज दमकल विभाग द्वारा आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर सिखाए गए इस आयोजन में लगभग 55 अभ्यार्थियों एवं 15 शिक्षकों ने भाग लिया जिन्होंने अचानक आई आपातकालीन स्थिति से
निपटने के गुर सीखे जैसे अचानक आए भूकंप, आगजनी, एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने हेतु जानकारियां ली।
अग्नि श्यामक रुमेल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय तकनीकी शिक्षण संस्थान में इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु जानकारियां हासिल की अग्निशामक विभाग द्वारा समय-समय पर
ऐसे आयोजन करवाए जाते हैं जिससे कि आम नागरिकों को ऐसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के हर प्रकार के गुर सिखाए जा सके।
तो वही इस आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत पुखरी के प्रधान विशाल टंडन द्वारा अग्नि श्यामक दल का तहे दिल से धन्यवाद किया कि उन्होंने पुखरी स्थित शिक्षण संस्थान में आकर शिक्षकों एवं अभ्यार्थियों में आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर सिखाए।