कोर्टेवा एग्री साइंस पायोनियर बीज कंपनी की किसान गोष्ठी में किसानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया 

Farmers participated enthusiastically in the farmers seminar of Corteva Agri Science Pioneer Seed Company.

कोर्टेवा एग्री साइंस पायोनियर बीज कंपनी की किसान गोष्ठी में किसानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया 

 (डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा। सौंख रोड़ स्थित पाली खेड़ा के वीरी प्रधान रिसोर्ट में कोरेटेवा कम्पनी के द्वारा कोरटेवा एग्रीसाइंस सीड्स कंपनी के द्वारा विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें किसानों को हर परिस्थिति में अच्छा उत्पादन देने वाले अच्छे बीज 86M94 व 86M90 के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही किसानों को पक्के बिल के साथ बाजरा बीज खरीदने के लिए प्रेरित किया गया।और यहां पर लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया।जिसमें मथुरा जिले के सभी ब्लॉक से 1200 से अधिक किसान शामिल हुए। जिन्होंने पक्के बिल को दिखाकर लकी ड्रा के माध्यम से भाग्य आजमाया।

इसमें किसानों को स्प्रे मशीन, हेलमेट, बाजरा बीज के पेकिट, TVS स्कूटी विजेता भगवत सिंह रहे।साथ ही कई अन्य ढेरों इनाम लकी ड्रा के माध्यम से लोगों को मिले।

इस गोष्ठी में कॉर्टेवा एग्रीसाइंस के जोनल सेल्स मेनेजर हरेश मेघपारा, जोनल एगोनोमी मैनेजर प्रवीन सिंह, जिला क्षेत्र अधिकारी जोगेंद्र सिंह, प्रमुख समाजसेवी साहूकार शर्मा, मयंक एवं सेलेन्द के साथ मथुरा जिले के सभी ब्लॉक अघिकारी महाराम सिसोदिया प्रवीन त्यागी धर्मवीर चौघरी ,प्रवेश कुमार गोरव चौधरी व रूपेश कुमार मौजूद रहे।