कावड़ियों का रास्ता अवरुद्ध कर रहे वाहनों के पुलिस ने काटे चालान
कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है कावड़ियो के आने जाने वाले रास्ते पर कोई असुविधा न हो इसको लेकर पुलिस व प्रशासन ने भी अपनी कमर का ली है।
कावड़ियों का रास्ता अवरुद्ध कर रहे वाहनों के पुलिस ने काटे चालान
कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है कावड़ियो के आने जाने वाले रास्ते पर कोई असुविधा न हो इसको लेकर पुलिस व प्रशासन ने भी अपनी कमर का ली है। कावड़ियो का रास्ता अवरुद्ध ना हो पुलिस ने इसके लिए व्यापक इंतजाम किये हैं। कांवड़ियों की यात्रा के दौरान बीच में आकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गये।
कांवड़ यात्रा शुरू हो गयी है, कावर्ती गोमुख व हरिद्वार से जल लेकर अपने अपने गंतव्य की तरफ वापस हो रहे हैं। गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर वापस लौट रहे कांवरियों को कोई असुविधा न हो इसको लेकर बुलंदशहर पुलिस ने इसके लिए व्यापक इंतजाम किये हैं। शनिवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट देवेश कुमार, उपनिरीक्षक शरद कुमार, उपनिरीक्षक मनीष, हेड कांस्टेबल रुदन, कांस्टेबल योगेंद्र ने भूड़ चौराहे पर कांवड़ियों की यात्रा के दौरान बीच में आकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के वाहन दो रोडवेज बस व एक टेंपो के चालान काटे गये।
पुलिस द्वारा चालान काटते देखकर भूड़ चौराहे पर खड़े वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई। वाहन चालक अपना वाहन लेकर इधर उधर भागते नजर आए। वहीँ कांवड़ यात्रा की सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है। करीब एक लाख कांवड़ियों के बुलंदशहर से गुजरने की संभावना है। बुलंदशहर पुलिस ने कांवड़ियों के लिए अलग लेन बनाई है। वहीं, आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए भी व्यापक व्यवस्था की है।
श्रद्धालुओं और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।ट्रैफिक पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।