नवधा फिल्मोत्सव में सम्मानित हुईं प्रख्यात पत्रकार डॉ. विनीता गुप्ता
मथुरा।बी. एस. ए. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, फरह और विश्व संवाद केंद्र, ब्रज प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नवधा फिल्मोत्सव

डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
मथुरा।बी. एस. ए. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, फरह और विश्व संवाद केंद्र, ब्रज प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नवधा फिल्मोत्सव में प्रख्यात पत्रकार डॉ. विनीता गुप्ता (दिल्ली) का उनके द्वारा कुशल पत्रकारिता एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए गए उत्कृष्ट लेखन के लिए सम्मान किया गया।उन्हें यह सम्मान नवधा फिल्मोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं मथुरा की सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र आदि भेंट करके दिया।
ज्ञात हो कि मथुरा की डॉ. विनीता गुप्ता दिल्ली की जानी मानी पत्रकार हैं। वे गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में सेंटर ऑफ मीडिया, रिसर्च एंड पब्लिकेशंस की डीन भी रह चुकी हैं।उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।इसके अलावा वे प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं से संबद्ध रह चुकी हैं।
डॉ. विनीता गुप्ता के इस सम्मान पर ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी ने हर्ष व्यक्त किया है।साथ ही प्रभु से उनके उज्वल, सुखद और समृद्ध जीवन की मंगल कामना की है।