मप्र : कुंभ जाने वाले यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए तो दो रेलवे स्टेशनों पर पथराव किया

महाकुंभ के लिए जा रहे लोगों ने प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बैठेयात्रियों द्वारा दरवाजे नहीं खोले जाने के कारण मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दो रेलवे स्टेशनों परपथराव किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मप्र : कुंभ जाने वाले यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए तो दो रेलवे स्टेशनों पर पथराव किया

मप्र : कुंभ जाने वाले यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए तो दो रेलवे स्टेशनों पर पथराव किया

महाकुंभ के लिए जा रहे लोगों ने प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बैठेयात्रियों द्वारा दरवाजे नहीं खोले जाने के कारण मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दो रेलवे स्टेशनों परपथराव किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशनों पर सोमवार रात हुए हंगामे के बाद अधिकारियों ने कहा कि,ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे और मांग के मुताबिक, उत्तर प्रदेशके प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।


सोशल मीडिया पर आए कुछ वीडियो में छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशनों पर कुछ लोग नारेबाजीकरते नजर आ रहे हैं।
वीडियो क्लिप्स में कुछ लोगों को पत्थर फेंकते, ट्रेन के दरवाजों पर मारते और उन्हें जबरन खोलनेकी कोशिश करते हुए भी दिखाया गया है।छतरपुर के एक यात्री आरके सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चलरहे महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए जा रहे थे लेकिन वह प्रयागराज जाने वाली ट्रेनके सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद रहने के कारण उसमें सवार नहीं हो सके।

उन्होंने बताया कि लोगों के हंगामा करने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों नेछतरपुर में ट्रेन के दरवाजे खोले। लेकिन ट्रेन में पहले से ही काफी भीड़ होने के कारण कई लोगउसमें चढ़ नहीं सके।