अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 01 अभि0 सराफत पुत्र रियासतुद्दीन को हिंडन नदी के समीप अण्डरपास चौकी क्षेत्र छिजारसी सैक्टर 63 से गिरफ्तार किया गया है।
थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 114 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद।
दिनांक 15.05.2024 को थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 01 अभि0 सराफत पुत्र रियासतुद्दीन को हिंडन नदी के समीप अण्डरपास चौकी क्षेत्र छिजारसी सैक्टर 63 से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 114 पव्वे संतरा मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सराफत पुत्र रियासतुद्दीन उम्र 33 वर्ष मूल निवासी ग्राम व थाना सुरपुडा जिला एटा हाल पता- युसुफपुर चम्साबेरी, गौरसिटी के सामने थाना बिसरख नोएडा
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0- 214/2024 धारा 60/63 भादवि थाना सैक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
बरामदगी का विवरण-
114 पव्वे संतरा मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का अवैध शराब