राजकीय महिला शरणालय, मेरठ में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम
संविधान में प्रदत्त अधिकारो व कर्तव्यो की महिलाओ को दी जानकारी-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आंगनबाडी कार्यकताओं द्वारा घर-घर जाकर आम जनता को किया गया जागरूक, उच्च विद्यालय मछरी के छात्रों द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली
उन्होने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व के बारे में अवगत कराया गया एंव भारतीय संविधान द्वारा महिलाओं को प्रदान किये गये अधिकार एंव कर्तव्यों आदि के बारे में भी बताया गया तथा अपने अधिकारो की रक्षा के लिए भारतीय संविधान द्वारा क्या-क्या नियम बनायें गये है उक्त के बारे में भी अवगत कराया गया। आंगनबाडी कार्यकताओं द्वारा भी घर-घर जाकर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है तथा प्राथमिक एंव उच्च विद्यालय मछरी के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गयी जिसकें माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के बारे मंे आम जनता को जागरूक किया गया।
उन्होने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ द्वारा दिनांक 08 नवम्बर 2021 से दिनांक 14 नवम्बर 2021 तक विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें कि घर-घर जाकर निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जा रही है। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहायक अधीक्षक राजकीय महिला शरणालय श्रीमती रीमा राठी द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सहायक अधीक्षक राजकीय महिला शरणालय श्रीमती रीमा राठी आदि उपस्थित रहे।