गाजियाबाद में CM के प्रोग्राम में मोबाइल की सेंधमारी

गाजियाबाद। गाजियाबाद में बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिस छात्र को मोबाइल मिला, उसे एक शातिर ने उड़ा लिया

गाजियाबाद में CM के प्रोग्राम में मोबाइल की सेंधमारी

गाजियाबाद में CM के प्रोग्राम में मिला मोबाइल छीना, टाइट सिक्योरिटी में हुई सेंधमारी

गाजियाबाद में बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिस छात्र को मोबाइल मिला, उसे एक शातिर ने उड़ा लिया। कार्यक्रम के दौरान ही ये शातिर छात्र से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। ये सब तब हुआ, जब कार्यक्रम स्थल के आसपास करीब एक हजार पुलिसवाले तैनात थे। बिना चेकिंग न कोई अंदर आ सकता था और न ही बाहर जा सकता था। इसके बावजूद शातिर युवक भाग निकला। पूरे मामले में पीड़ित छात्र ने घंटाघर कोतवाली में FIR दर्ज कराई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को घंटाघर रामलीला मैदान में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने 6500 से ज्यादा छात्रों को स्मार्टफोन और टेबलेट का वितरण किया। कुछ छात्र-छात्राओं को उन्होंने मंच पर बुलाकर मोबाइल-टेबलेट दिए, जबकि ज्यादातर छात्रों को कॉलेजों के द्वारा उन्हीं की सीट पर जाकर ये प्रदान कर दिए गए थे।

मोबाइल पाने वालों में मेरठ जिले के गांव अफजलपुर पावटी निवासी मनोज भी था, जो MMH कॉलेज से LLB की पढ़ाई पूरी कर चुका है। दिव्यांग मनोज के अनुसार, कॉलेज की तरफ से उन्हीं की सीट पर आकर मोबाइल दे दिया गया था। वे दर्शक दीर्घा में अन्य हजारों स्टूडेंट्स के साथ बैठे हुए थे। मोबाइल पाने के बाद कुछ स्टूडेंट्स उठकर चलने लगे। इसी दौरान एक शातिर व्यक्ति आया और मोबाइल बॉक्स हाथ से लेकर भाग निकला। मनोज ने शोर भी मचाया, लेकिन लाउड स्पीकर की आवाज में उनकी आवाज दबी रह गई और आरोपी फरार हो गया।

मेट्रो स्टेशन पर जेब से मोबाइल उड़ाया गाजियाबाद निवासी पत्रकार का बेटा उज्जवल बुधवार को दिल्ली कॉलेज से मेट्रो से गाजियाबाद लौट रहा था। गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन ऐ एग्जिट करते वक्त उसने मोबाइल कवर से अपना मेट्रो स्मार्ट कार्ड निकाला और मोबाइल जेब में रख लिया। स्वाइप करने के बाद एग्जिट बैरियर क्रॉस होने पर जब उसने स्मार्ट कार्ड मोबाइल में रखना चाहा तो मोबाइल जेब में नहीं था। वो सिक्योरिटी के पास गया। उनसे कहा कि सर मेरा मोबाइल किसी ने निकाल लिया है, एक बार सीसीटीवी देख लीजिए। आरोप है

कि सीआईएसएफ के जवान ने ये कहा कि हम किस-किस को सीसीटीवी दिखाएं, आज ही 25 लोगों के मोबाइल चोरी हो गए हैं, तुम 26वें युवक हो। छात्र उज्जवल ने इस मामले में गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई है।