NCR तेज आंधी तूफान बारिश में टीन व लोहे की बड़ी छत उड़कर मैन मार्केट में गिरी
नोएडा] थाना 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 सदरपुर में तेज आंधी तूफान बारिश के चलते सोम बाजार में कोने पर स्थित बड़े से टीन व लोहे की कूड़े दान की छत तूफान में ताश के पत्तों की तरह उड़कर 100 मीटर दूर ट्रांसफार्मरों के ऊपर से होते हुए
तेज आंधी तूफान बारिश में कूड़ेदान की टीन व लोहे की बड़ी छत उड़कर मैन मार्केट में गिरी,बड़ा हादसा होने से टला
Noida Thana 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 सदरपुर में तेज आंधी तूफान बारिश के चलते सोम बाजार में कोने पर स्थित बड़े से टीन व लोहे की कूड़े दान की छत तूफान में ताश के पत्तों की तरह उड़कर 100 मीटर दूर ट्रांसफार्मरों के ऊपर से होते हुए में मार्केट में गिरी,
गनिमियत यह रही कि किसी को कोई चोट भी नहीं आई जबकि दो बिजली के पोल कूड़ेदान की चादर के गिरने से टेढ़े हो गए, कई घंटे तक सदरपुर कॉलोनी के लोगों के घरों की बिजली गुल रही स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग आंधी तूफान के चलते बाहर रोड पर खड़े हुए थे
तभी अचानक ही यह हादसा हो गया ट्रांसफार्मर के पास कई फुटपाथ विक्रेता घायल होने से बाल बाल बचे, नोएडा में लोगों को गर्मी के बढ़ते तापमान से निजात तो मिली, लेकिन नोएडा में बड़ा हादसा होने से टल भी गया, कूड़ेदान के अंदर खड़ी दो जेसीबी मशीन भी क्षतिग्रस्त होने से बाल बाल बची नहीं हुआ