दिल्ली महिला आयोग ने बलात्कार पीड़िता पर पदार्थ फेंकने के मामले में लिया संज्ञान

राजस्थान सरकार के एक मंत्री के बेटे पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली पीड़िता के ऊपर पदार्थ फेंकने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने शिकायत पर संज्ञान लिया है।

दिल्ली महिला आयोग ने बलात्कार पीड़िता पर पदार्थ फेंकने के मामले में लिया संज्ञान

नई दिल्ली, 12 जून (राजस्थान सरकार के एक मंत्री के बेटे पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली
पीड़िता के ऊपर पदार्थ फेंकने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने शिकायत पर संज्ञान लिया है।

आयोग की
अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।

आयोग का कहना है कि
उन्हें मिली शिकायत में पीड़िता पर कोई केमिकल फेंकने की जानकारी मिली है।

साथ ही बलात्कार का मामला
वापस लेने के लिए धमकाया गया है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अब इस बाबत दिल्ली
पुलिस को कहा है कि वह इस मामले में दर्ज प्राथमिकी की कॉपी उन्हें उपलब्ध कराए।

साथ ही गिरफ्तार लोगों की
जानकारी आयोग को दे।

आयोग ने कहा कि पुलिस हमें बताए कि पीड़िता व उसके परिवार को किस तरह की
सुरक्षा दी गई है।

इसके अतिरिक्त इस मामले में विस्तृत कार्यवाही की रिपोर्ट भी आयोग के समक्ष पेश की जाए।
क्योंकि यह एक गंभीर अपराध है।

पीड़िता पर दोबारा ऐसा कोई हमला ना हो यह आयोग के साथ ही पुलिस की भी
जिम्मेदारी है।]

आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट पेश करने के लिए 15 जून तक का समय दिया गया
है।