Instagram video बनाने के नाम पर , Blackmailed कर किया रेप
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए विडियो बनाने के नाम पर आपत्तिजनक फोटो क्लिक कर लिए।
9वीं की छात्रा को इंस्टाग्राम वीडियो बनाने के नाम पर ले गया, खींच लिए आपत्तिजनक फोटो, Blackmailed and raped
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए विडियो बनाने के नाम पर आपत्तिजनक फोटो क्लिक कर लिए। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी कई दिनों से बच्ची का उत्पीड़न कर रहा था। बच्ची ने डर में स्कूल जाना भी बंद कर दिया था। जब स्कूल से नाम कटा तो परिवार के पास कॉल आया। इसके बाद उन्होंने किशोरी से सारी बात पता की तो उसने सचाई बता दी। उन्होंने इस मामले में इंदिरापुरम थाने में शिकायत दी है। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। एसीपी इंदिरापुरम ने बताया कि इस मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आगे नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ इस मामले में बच्ची का नाम स्कूल से कटने की बात भी सामने आई है।
हालांकि परिवार के अनुसार, स्कूल से बात होने पर सोमवार से स्कूल आने के लिए कहा गया है।शिकायत में बताया गया है कि पीड़िता के पड़ोस में रहने वाला लड़का शादीशुदा है। वह इंदिरापुरम के पार्क में बच्ची को इंस्टाग्राम विडियो बनाने के नाम पर लेकर गया। आरोप है कि वहां उसने किशोरी की आपत्तिजनक फोटो क्लिक की। इसके बाद उसने उन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसे नोएडा के होटल में ले जाकर रेप किया। पीड़िता के अनुसार, उसके साथ ऐसा 5 बार किया गया। किसी से कुछ बताने पर जान से मारने के साथ बदनाम करने की धमकी दी जाती थी।
जानकारी के अनुसार, समर वैकेशन के बाद स्कूल खुलने के बाद परेशान किशोरी स्कूल नहीं जा रही थी। इस दौरान उससे परिवार के लोगों ने बात की तो उसने आपबीती बताई। इसके बाद इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई। शिकायत में पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के मोबाइल में उसके विडियो हैं। उसी के आधार पर वह उसे परेशान करता है।
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को कब्जे में लिया है।