cyber-crime, साइबर क्राइमका बड़ा मामला
गाजियाबाद। साइबर क्रिमिनल लगातार सीधे-साधे लोगों को चूना लगा रहे हैं। सबसे ज्यादा साइबर क्राइम के मामले शेयर ट्रेडिंग में मोटी कमाई के नाम पर हो रहे हैं।
साइबर क्राइमका बड़ा मामला, मोटी कमाई के झांसे में आए बुजुर्ग, 85 Lakh का लगा चूना
Ghaziabad साइबर क्रिमिनल लगातार सीधे-साधे लोगों को चूना लगा रहे हैं। सबसे ज्यादा साइबर क्राइम के मामले शेयर ट्रेडिंग में मोटी कमाई के नाम पर हो रहे हैं। यह भी देखने में आया है कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाका साइबर क्रिमिनल्स के लिए काफी Fertile साबित हो रहा है। यहां एक बार फिर बुजुर्ग के साथ मोटी ठगी हुई है। पीड़ित से साइबरों ठगों ने 85 लाख रूपए की ठगी कर ली। शातिरों ने शेयर ट्रेडिंग से मोटी कमाई का झांसा देकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की जीवन भर की कमाई ऐंठ ली। इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र कुमार कालरा ने मुकदमा दर्ज कराया है कि ठगों ने उनसे 85 लाख रुपए का निवेश कराया और कमाई के नाम पर 16 लाख रुपए उनके खाते में लौटा भी दिए। कालरा को विश्वास आ गया कि सामने वाले वंदे सही हैं और वे जो कह रहे हैं वह भी सही है। ये बंदे उनके संपर्क में सोशल मीडिया से मिले एक लिंक के जरिए आए थे। लिंक पर क्लिक करते ही वह एक ग्रुप में शामिल हो गए। इस ग्रुप पर शेयर ट्रेडिंग को लेकर टिप्स दिए जाने लगे। इनमें तीन सौ फीसदी तक मुनाफे का झांसा दिया गया था। जिसके लिए बुजुर्ग से एक एप इंस्टाल कराया गया। इतने मोटे मुनाफे की बात पर उन्हें लालच आ गया और एप इंस्टाल कर लिया और निवेश भी शुरू कर दिया।
सुरेंद्र कालरा को उनके एकाउंट में तीन करोड़ रुपए की रकम शो हो रही थी। उन्हें तस्दीक करने के लिए इस राशि में से कुछ पैसे निकाले तो निकल गए। उन्हें यकीन हो गया कि वह गलत जगह पर निवेश नहीं कर रहे हैं। कुल 85 लाख रुपए निवेश कर दिए और पांच बार में कुल मिलाकर 16 लाख रुपए की राशि वे निकालने में कामयाब भी हो गए।
उसके बाद रकम निकालने का प्रयास किया तो कालरा से पैसे की मांग की गई, तब जाकर उन्हें खुद के फंसने का एहसास हुआ।