Police Station Kasna थाना कासना पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए
दिनांक 29.04.2024 को थाना कासना पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के पेरीफेरल पुल के नीचे सिरसा/लडपुरा के बीच से 02 चोर 1.रवि पुत्र चन्द्रपाल 2.जान मोहम्मद पुत्र छोटे को गिरफ्तार किया गया है
Police Station Kasna
दिनांक 29.04.2024 को थाना कासना पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के पेरीफेरल पुल के नीचे सिरसा/लडपुरा के बीच से 02 चोर 1.रवि पुत्र चन्द्रपाल 2.जान मोहम्मद पुत्र छोटे को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का लोहे का गेट, अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा लोहे के गेट को चोरी करके ऑटो से ले जाया जा रहा था।
अभियुक्तों का विवरणः
1.रवि पुत्र चन्द्रपाल निवासी काशीराम कॉलोनी, घोडी बछेडा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता कस्बा बिलासपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 26 वर्ष।
2.जान मोहम्मद पुत्र छोटे निवासी धमे अड्डा नया गांव, थाना कोतवाली, जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता ग्राम मायचा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 36 वर्ष।
बरामदगी का विवरणः
1. चोरी का लोहे का गेट
2. अभियुक्त रवि के कब्जे से अवैध चाकू
3. घटना में प्रयुक्त ऑटो
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 116/2024 धारा 3/25 आयुध अधि0 व 414 भादवि थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1.उ0नि0 नीरज कुमार थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।
2.है0का0 अमित कुमार थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।
3.का0 रोहित राणा थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।