उदयपुर में आज चौथे दिन भी जारी रहा कर्फ्यू
उदयपुर, 01 जुलाई ()। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद उत्पन्न हालात के मद्देनजर सात थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू आज चौथे दिन भी जारी रहा।
उदयपुर, 01 जुलाई राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद उत्पन्न हालात के
मद्देनजर सात थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू आज चौथे दिन भी जारी रहा।
उदयपुर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा एवं सविना पुलिस थाना क्षेत्रों में लगे
कर्फ्यू के दौरान शांति बनी हुई हैं और कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं हैं।
शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के
लिए भारी पुलिस बल तैनात हैं।
कर्फ्यू के दौरान जरुरी सेवाओं एवं परीक्षार्थियों को छूट प्रदान की गई हैं। उदयपुर
में चाैथे तीसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एम एन के अनुसार उदयपुर में अब माहौल ठीक हैं और सब शांति चाहते हैं
और जल्द ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आज भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए
पुलिस का करीब दो हजार पुलिसकर्मियों का जाब्ता लगाया गया हैं और इस दौरान कई अनुभवी अधिकारियों को
इसमें लगाया गया है।
पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी चौकसी बरत रही हैं और पूरी तरह
सतर्क हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 28 जून को धानमंडी क्षेत्र के मालदार स्ट्रीट में रहने वाले कन्हैयालाल की धारदार हथियार
से हमला कर हत्या कर देने के बाद उत्पन्न हालात के मद्देनजर उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में रात आठ बजे से
कर्फ्यू लागू कर दिया गया था।