क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस ने कालकाजी में छापेमारी कर क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली,  दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस ने कालकाजी में छापेमारी कर क्रिकेट मैच में सट्टा
लगाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 15 मोबाइल, तीन लैपटॉप, एक टीवी समेत


अन्य सामान बरामद किया है। वहीं आरोपियों के तीन बैंक खातों में 1.91 लाख रुपये फ्रीज किए हैं। आरोपी 35
वर्षीय सिराजूद्दीन, 35 वर्षीय राहुल और 22 वर्षीय आदिल सैफी तमिलनाडु प्रीमियर लीग मैच में सट्टा लगा रहे


थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य की तलाश कर रही है। डीसीपी ईशा पांडेय ने बताया कि एंटी नारकॉटिक
सेल टीम को सट्टा चलाने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची और एक मकान में छापेमारी की। लोग


भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने तीनों को दबोच लिया। वहां टीवी पर तमिलनाडु प्रीमियर लीग

मैच चल रहा था। तीनों मोबाइल के जरिये मैच पर सट्टा लगा रहे थे।

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी सिराजुद्दीन उर्फ मोनू और आदिल सैफी संगम विहार के रहने वाले हैं।

जबकि राहुल सदर बाजार में रहता
है।