ट्रक लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा ट्रक ड्राइवर ने ही अपने साथी के साथ रची थी लूट की झूठी कहानी
तीन दिन पहले हुई ट्रक लूट की घटना का थाना पहासू पुलिस बसपा टीम ने खुलासा किया है। अपने साथ घटना कराने वाले ड्राईवर सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार किये है।
ट्रक लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा ट्रक ड्राइवर ने ही अपने साथी के साथ रची थी लूट की झूठी कहानी
आज का मुददा बुलंदशहर (त्रिलोक चन्द)
तीन दिन पहले हुई ट्रक लूट की घटना का थाना पहासू पुलिस बसपा टीम ने खुलासा किया है। अपने साथ घटना कराने वाले ड्राईवर सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार किये है। गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से लूटा गया ट्रक, अवैध चाकू सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।
पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि छोटेलाल पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम बाडी धौलपुर राजस्थान ने थाना छतारी पर तहरीर दी कि दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को इटारसी मध्यप्रदेश से मुरादाबाद के लिए अपने ट्रक नं0- RJ 11 GA 8516 में मक्का भरकर चला था। दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को समय करीब सुबह 04.30 बजे थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा डड्डू के पास पहुंचा तो 03 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा ट्रक के आगे बाइक लगाकर ट्रक रुकवा लिया तथा उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल तोड दिया तथा 17,000/- रुपये, कागजात व ट्रक को लेकर फरार हो गये। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना छतारी पर तीन अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुक्दमा किया गया था। उक्त घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम व थाना छतारी पुलिस को लगाया गया था।
पुलिस की जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि ट्रक में भरी मक्का को हड़पने के उद्देश्य से इस पूरी घटना की प्लानिंग वादी ट्रक ड्राइवर छोटेलाल द्वारा अपने साथी चालक केशव के साथ मिलकर की गयी थी। दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को स्वाट टीम व थाना छतारी पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को तथाकथित लूटे गये ट्रक, 310 बोरे मक्का (लगभग 16.5 टन), 15400/- रुपये नकद, अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।