UP में शाम 5 बजे तक 51 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में नौ जिलों की आठ लोकसभा सीटों के लिये शुक्रवार शाम तीन बजे तक औसतन 44.13 फीसदी

UP में शाम 5 बजे तक 51 फीसदी मतदान

Lakhnow लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में नौ जिलों की आठ
लोकसभा सीटों के लिये शुक्रवार शाम तीन बजे तक औसतन 44.13 फीसदी लोगों ने अपने
मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।


अमरोहा में सबसे ज्यादा 51.44 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले वहीं इस अवधि में सबसे कम
मतदान मथुरा में 39.45 प्रतिशत हुआ। मतदान के दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं
वहीं गर्मी से बचाव के लिये शीतल जल और छाया के अलावा दवाइयों का भी इंतजाम है। मतदान

सुबह सात बजे शुरु हो गया था जो शाम छह बजे तक चलेगा और इसके बाद भी कतार में लगे
लोगों को मतदान का अवसर दिया जायेगा।


निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम तीन बजे तक अमरोहा में 51.44 प्रतिशत,मेरठ
में 47.52 प्रतिशत,बागपत में 42.92 प्रतिशत,गाजियाबाद में 33.99 प्रतिशत, गौतमबुद्धनगर में
44.08 प्रतिशत,बुलंदशहर में 44.54 प्रतिशत,अलीगढ़ में 44.08 प्रतिशत और मथुरा में 39.45
प्रतिशत लोगों ने वोट डाल लिये थे। मतदान को लेकर सभी स्थानो पर खासा उत्साह देखने को मिल
रहा है।

मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
चुनाव के इस चरण में फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमामालिनी और अरुण गोविल समेत 91
उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जायेगी। मतगणना चार जून को होगी।


भाजपा सांसद तेजवीर सिंह ने मथुरा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि गाजियाबाद में
भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने कतार में लग कर अपना वोट डाला। मतदान से पहले गर्ग प्रसिद्ध
दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर अपनी जीत की कामना की।

गाजियाबाद में पुलिस
आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने भी सुबह साढे सात बजे वोट डाला और मतदाताओं से अधिकाधिक
मतदान की अपील की।