अनूपशहर में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती
अनूपशहर: अनूपशहर नगर पालिका कार्यालय में प्रखर वक्ता, कवि एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई की 100वी जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

अनूपशहर में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती
अनूपशहर: अनूपशहर नगर पालिका कार्यालय में प्रखर वक्ता, कवि एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई की 100वी जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गर्ग एवं अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल द्वारा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने अपना संपूर्ण जीवन देश एवं भारतीय राजनीति के लिए न्यौछावर कर दिया।
उनके द्वारा देश हित में किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वार्ष्णेय नगर सभा अनूपशहर के अध्यक्ष दीपेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई एक कुशल राजनीतिक एवं प्रखर वक्ता थे।
इस अवसर पर मनोज गोल्डी, सीपी सिंह, अफजल गाजी, बिट्टू चौधरी, विकास सूर्यवंशी आदि रहे।