पशु क्रूरता मामले में थाना दरगाह शरीफ ने की कार्यवाही

बहराइच।पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान

पशु क्रूरता मामले में थाना दरगाह शरीफ ने की कार्यवाही

पशु क्रूरता मामले में थाना दरगाह शरीफ ने की कार्यवाही

दिलशाद अहमद - आज का मुद्दा

बहराइच।पुलिस अधीक्षक  वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच नगर रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी  नगर  रमेश चंद पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्र०नि०  हरेन्द्र कुमार मिश्र मय टीम थाना हाजा से रवाना होकर मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 06.40 बजे सासापारा दुग्ध डेरी के पीछे बगीचे में इस्लाम S/O मो० उमर ग्राम सासापारा थाना दरगाह शरीफ बहराइच के बाउन्ड्री में 9 बोरी प्लास्टिक सफेद बोरी में भैंस का पड़वा का माँस व चमड़ा ओझरी बंधी हुई तथा 3 जिन्दा भैंस (पड़वा) तथा एक पिकप UP40BT1051 पर 2 बोरी सफेद बोरी में भैंस खाल सिर रखा हुआ

तथा एक मोटरसाइकिल UP40Z7180 बनाम 1. इस्लाम S/O मो० उमर ग्राम सासापारा थाना दरगाह शरीफ बहराइच 2. चालक व व्यक्ति नाम पता अज्ञात अभियुक्तगण मौके से फरार, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०स० 332/24 धारा 325 बीएनएस व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी विवरण:-
बरामद शुदा माल भैस का पड़वा तथा 3 जिन्दा भैस (पड़वा), तथा 01 अदद पिकप UP40BT1051, 01 अदद मोटरसाइकिल नंबर UP40Z7180 

पुलिस टीम:-
1. प्र0नि0 श्री हरेन्द्र कुमार मिश्र
   2.  उ0नि0 मो० सिराज
   3.  हे0का0अंशुल यादव
   4.  का0 राहुल यादव
   5.  का0 दीपचन्द यादव