गणेश भगवान की धूमधाम के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा

नरौरा क्षेत्र तीर्थ स्थल राजघाट में शनिवार को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री श्याम सेवा मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में मेला गणेश चतुर्थी भव्य शोभायात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया पंडित द्वारा पुजा अर्चना की गई।

गणेश भगवान की धूमधाम के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा

गणेश भगवान की धूमधाम के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा 

नरौरा क्षेत्र तीर्थ स्थल राजघाट में शनिवार को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री श्याम सेवा मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में मेला गणेश चतुर्थी भव्य शोभायात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया पंडित द्वारा पुजा अर्चना की गई। 


        श्री श्याम सेवा मंडल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास कौशिक को पगड़ी पहनाकर व गणेश भगवान की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया उसके उपरांत गणेश भगवान की पूजा हुई उसके पश्चात मेला का फिता काटकर शुभारंभ हुआ गणेश चतुर्थी शोभायात्रा में ढोल नगाड़े व डीजे काली और कई झांकीयों के साथ शोभायात्रा हर्षोल्लास साथ निकाली गई मेला में क्रांति फिल्म का संगीत का आक्रमण का केन्द्र शोभायात्रा राजघाट चौराहे से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन, वेदांत मन्दिर, काली मंदिर, रेलवे फाटक, रामजी बगीची, बुद्ध चौक, रामलीला ग्राउंड, घंटा घर, बड़ा बाजार, पातालेश्वर महादेव मंदिर, घीकी कोठी, डाकघर, गंगा जी रोड़, गणेश मंदिर से गंगा घाट पर समापन हुआ। 


      मेला में पुलिस प्रशासन के रहे पुख्ता इंतजाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई इस दौरान संस्थापक पवन शर्मा, सचिव रवि गोयल, कोषाध्यक्ष राजा वाष्णय, महासचिव विशाल शर्मा, सह संयोजक छोटे लाल शर्मा, महामंत्री हिमांशु भारद्वाज, संयोजक सोनू गोयल, महासचिव सुर्यकांत भारद्वाज, रविन्द्र शर्मा, गोपाल गुप्ता, अमित शर्मा, इन्दपाल लोधी, सोनू शर्मा, कन्हैयालाल, सागर कां वर्मा, सुशील शर्मा, जीतू पाठक, राहुल मित्तल, मौनू यादव, दिव्यांक लवानिया, मौनू शर्मा, नेमपाल निषाद, गर्वित शर्मा, सोमिल शर्मा, नरौरा थाना प्रभारी हरवीर सिंह व राजघाट चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार सहित मय पुलिस बल के शोभायात्रा में मौजूद रहा।