गोकशों से बुलंदशहर पुलिस की मुठभेड़
बुलंदशहर कोतवाली खुर्जा नगर और अरनिया पुलिस की संयुक्त रूप से बाइक सवार तीन गोकशों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें तीनों गोली लगने से घायल हो गए।
अलीगढ़ के गोकशों से बुलंदशहर पुलिस की मुठभेड़
बुलंदशहर कोतवाली खुर्जा नगर और अरनिया पुलिस की संयुक्त रूप से बाइक सवार तीन गोकशों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें तीनों गोली लगने से घायल हो गए। गोकशों से तीन तमंचा, चार कारतूस, तीन खोखा, एक बाइक, एक चाकू, रस्सा बरामद किया है। सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात अरनिया पुलिस एक सूचना के आधार पर गांव नायसर के निकट स्थित बम्बे पर चेकिंग कर रही थी' इसी दौरान ग्राम डांवर की ओर से बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये। उनको रूकने का इशारा तो बाइक को मोड़कर ग्राम बलराऊ की ओर तेजी से भाग का प्रयास करने लगे।
पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया बदमाशों की बाइक हड़बड़ाहट में बम्बा पटरी किनारे आग के बाग के पास कच्चे रास्ते पर अनियंत्रित होकर फिसल गयी। बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में अफजाल और अकरम निवा ग्राम रामपुर शाहपुर थाना चन्डौस जनपद अलीगढ़ को लग गई जिससे वह घायल हो गये जिनको घायलावस्था गिरफ्तार किया गया। वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा जिसकी सूचना थाना खुर्जा नगर पुलिस को आरटी सेट द्वारा दी गई। इस पर थाना खुर्जा नगर पुलिस ने फरार बदमाश की उस्मापुर गांव के पास बम्बा पुलिया पर तलाश के लिए चेकिंग शुरू कर दी।
कुछ ही देर बाद बलराऊ गांव की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया जिसको खुर्जा नगर पुलिस ने रुकने का इशारा किया पर वह नहीं रुका। बदमाश ने अपने आपको घिरता देख पुलिस पर जाने से मारने की नीयत से फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश जुल्फिकार निवासी ग्राम रामपुर शाहपुर थाना चन्डौस जनपद अलीगढ़ गोली लगने से घायल हो गया। उसे से गिरफ्तार कर लिया गया।
बदमाशों के कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस, पशु काटने वाले औजार व एक बाइक बरामद हुई है। सीओ ने बताया कि विगत 30 अगस्त की रात्रि में थाना अरनिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बलराऊ के पास आम के बाग में उक्त बदामशों ने गोकशी की घटना को अंजाम दिया था जिसके संबंध में थाना अरनिया पर मुकदमा दर्ज है।
बदमाशों के पास से 03 तमंचे, 04 कारतूस, 03 खोखा, एक बाइक, एक चाकू, रस्सा बरामद किया है।
Read this also:-TODAY TOP 20 NEWS