सूरजपुर बाराही मेले में देहाती रागनियों की धूम

ग्रेटर नोएडा, 20 अप्रैल (। सूरजपुर में चल रहे ऐतिहासिक बाराही मेले के छठे दिन सरस्वती वंदना और आरती के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।

सूरजपुर बाराही मेले में देहाती रागनियों की धूम

ग्रेटर नोएडा, 20 अप्रैल । सूरजपुर में चल रहे ऐतिहासिक बाराही मेले के छठे दिन सरस्वती वंदना और
आरती के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।

कालू इंदौर, सरिता कश्यप, निशा जांगडा, रूबी चौधरी और योगेश डागर
आदि कलाकारों ने देहाती रागनियों की खास प्रस्तुतियां दीं।

सरिता कश्यप ने मूर्ख और ज्ञानी के बीच के प्रसंग को
सुनाया।

निशा जांगडा और योगेश डागर ने सत्यवान सावित्री के किस्से से दिखे क्षत्रिय का लाल, वन हो वीरान,
दिल में बस गई तेरी चंदा सी शान,

ले हाथ कुल्हाड़ा मारी तेरी किस्मत रागनी पेश कर तालियां बटोरीं। सरिता
कश्यप ने कासना नर सुल्तान और कंवर निहाल दे

की कि अमर प्रेम गाथा का प्रसंग रागनी के जरिए सुनाया।
इसके अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

समिति की तरफ से कलाकारों को स्मृति चिन्ह
भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान, ओमवीर बैंसला, लक्ष्मण सिंघल, मूलचंद
शर्मा और बिजेंद्र ठेकेदार, विनोद सिकंद्राबादी आदि उपस्थित रहे।