स्वतंत्रता दिवस पर आनंदा डेयरी ग्रुप के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में विभिन्न जगह ध्वजारोहण हुआ। विभिन्न जगह हुए कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया।

स्वतंत्रता दिवस पर आनंदा डेयरी ग्रुप के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस पर आनंदा डेयरी ग्रुप के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में विभिन्न जगह ध्वजारोहण हुआ। विभिन्न जगह हुए कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया। नगर के आनंद डेयरी परिसर में ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ ली गई। आनंदा डेयरी ग्रुप के सीएमडी राधेश्याम दीक्षित ने ध्वजारोहण करने के बाद उपस्थित जनों को संबोधित किया।


स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आनंदा डेयरी के चेयरमेन डॉक्टर राधेश्याम दीक्षित ने  फैक्ट्री में  समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया । आनंद ग्रुप के सीएमडी राधेश्याम दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि 2047 तक भारत एक विकसित देश हो जाएगा। प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए आनंदा उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट उपभोक्ता तक पहुंचा कर भारत के साथ विदेशों में सप्लाई कर भारत को विकसित बनाने में सहयोग करेगा।  राधेश्याम दीक्षित ने अपने समस्त स्टाफ के साथ स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। 


कार्यक्रम में पहुंचे किसानों को किया गया सम्मानित


स्वतंत्रता दिवस पर हुए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए किसानों को सम्मानित किया गया। आनंद ग्रुप के सीएमडी राधेश्याम दीक्षित ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान ही देश की रीढ़ हैं। देश की तरक्की में सर्वाधिक योगदान किसानों का है। डेरी ग्रुप के सीएमडी ने कहा कि कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में समय-समय पर विस्तार से बताया जाता है। साथ ही देरी की ओर से भी किसानों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस अवसर पर आनंदा डायरेक्टर सुनीता दीक्षित, सूरज दीक्षित ,राहुल दीक्षित , हरीश मित्तल आदि रहे।