उपजिलाधिकारी ने अवैध रूप से प्लाटिंग करने वाले भू- माफियाओं पर की बड़ी कार्रवाई मची खलबली।
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप भू- माफियाओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए एसडीएम प्रियंका गोयल ने सात के खिलाफ एफआईआर०के दिए निर्देश उन्होंने बताया

उपजिलाधिकारी ने अवैध रूप से प्लाटिंग करने वाले भू- माफियाओं पर की बड़ी कार्रवाई मची खलबली।
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप भू- माफियाओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए एसडीएम प्रियंका गोयल ने सात के खिलाफ एफआईआर०के दिए निर्देश उन्होंने बताया कि बिना लैंड यूज चेंज किए की जा रही प्लाटिंग की तहसील और पुलिस के माध्यम से जांच कराई गई थी जिसके बाद माफियाओं को चिन्हित कर एफआईआर की कार्रवाई की गई है।
बुलंदशहर में खेतों और बागों को पूरी तरह उजाड़कर अवैध तरीके से प्लाटिंग और कॉलोनी काटने का गोरखधंधा फल फूल रहा है और अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत बताकर भू- माफिया इन्वेस्टर्स की जिंदगी भर की जमा पूंजी निगल रहे हैं। लगातार ऐसे मामले प्रकाश में आ रहे है जिनमें एक ही प्लाट पर कई- कई लोग अपना दावा प्रस्तुत करते है। यह प्रकरण अनूपशहर का है जहां अनूपशहर की एसडीएम० प्रियंका गोयल उस समय एक्शन मोड में आ गई जब पता चला कि भू- माफियाओं का गिरोह बिना लैंड यूज चेंज कराए ही लोगों से प्लाट के बदले मोटी रकम प्रलोभन देकर ले रहे है।
अनूपशहर कोतवाली में भूमाफिया विक्रांत, दीपक, अरुण व 4 अज्ञात पर एफआईआर० हुई है। प्राधिकरण की कार्रवाई से भू- माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।