साबितगढ़ शुगर मिल ने किया सर्वप्रथम गन्ने का भुगतान

बुलंदशहर : खुर्जा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव पहासू स्थित शुगर मिल ने जिले में सबसे पहले किसानों को गन्ने का भुगतान किया है। इससे पहले भी मिल ने किसानों को भुगतान किया था। मिल प्रबन्धन ने बताया कि किसानों को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किया गया है।

साबितगढ़ शुगर मिल ने किया सर्वप्रथम गन्ने का भुगतान

जिला बुलंदशहर में साबितगढ़ शुगर मिल ने किया सर्वप्रथम गन्ने का भुगतान

बुलंदशहर : खुर्जा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव पहासू स्थित शुगर मिल ने जिले में सबसे पहले किसानों को गन्ने का भुगतान किया है। इससे पहले भी मिल ने किसानों को भुगतान किया था। मिल प्रबन्धन ने बताया कि किसानों को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किया गया है। 


पहासू थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणी सुगर मिल साबितगढ़ ने पेराई सत्र 2024-25 के शुरुआती 3 दिन के गन्ना खरीद  का भुगतान सीधे किसानों के खातों में भेज दिया है। मिल प्रबन्धन ने किसानों के खाते में 2 करोड़ 68 लाख 25 हजार भेजे है। इस तरह इस सत्र में जनपद में त्रिवेणी शुगर मिल सर्वप्रथम गन्ने का भुगतान करने वाली मंडल में पहली इकाई है ।मिल के इकाई प्रमुख, समूह महाप्रबंधक प्रदीप खण्डेलवाल ने बताया कि हम पिछले सत्र की तरह इस वर्ष भी किसान के भुगतान को प्राथमिकता पर रख कर उसको समय से करते रहेंगे ।

साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सभी किसानों से मिल को पूरा सहयोग बनाये रखने व परिसर को साफ सुथरा व अपना समस्त गन्ना सप्लाई करने की अपील भी की है ।