बारात में घुसे दबंगों ने की फायरिंग बारातियों पर चढ़ाई कार

गाजियाबाद के मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान बवाल हो गया। बारात चढ़त के दौरान कुछ शरारती तत्वों से हुए विवाद के बाद फायरिंग की गई और फिर बारातियों पर गाड़ी चढ़ा दी गई।

बारात में घुसे दबंगों ने की फायरिंग बारातियों पर चढ़ाई कार

बारात में घुसे दबंगों ने की फायरिंग बारातियों पर चढ़ाई कार

गाजियाबाद के मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान बवाल हो गया। बारात चढ़त के दौरान कुछ शरारती तत्वों से हुए विवाद के बाद फायरिंग की गई और फिर बारातियों पर गाड़ी चढ़ा दी गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह घटना निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक बैंक्वेट हॉल की है, जहां शादी समारोह के दौरान बारात चढ़ रही थी। बगल के एक अन्य बैंक्वेट हॉल से कुछ लोग आए और डीजे पर अलग-अलग गाने बजाने की मांग करने लगे। जब बारातियों ने उन्हें रोका, तो विवाद हो गया।

विक्रांत सारंग, जो बारात में मौजूद थे, बताते हैं कि उनके मामा की बेटी की शादी थी। डीजे पर गाने बदलने को लेकर कुछ लोगों ने बारातियों से बहस शुरू कर दी और फिर पिस्टल तान दी। जब बारातियों ने उन्हें वहां से हटाया, तो कुछ देर बाद एक वेगन आर कार आई, जिसमें बैठे लोगों ने हवाई फायरिंग की और फिर भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी। इस हमले में कई लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई,

लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।