कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा में जन-जन को दिलाई कांग्रेस के समय की याद

लखनऊ(दक्षिणी) अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह डीपी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं  के साथ लखनऊ की मध्य विधानसभा में शहर कांग्रेस कार्यालय पार्क रोड से और कैंट विधानसभा में महाराणा प्रताप चौराहा से लालकुआं होते हुए

कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा में जन-जन को दिलाई कांग्रेस के समय की याद
2) संविधान दिवस पर शुरू होने वाले सदस्यता अभियान के लिए प्रभारी हुए नियुक्त
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष मा० अजय कुमार लल्लू जी के  निर्देश पर "भाजपा  भगाओ-महंगाई हटाओ" प्रतिज्ञा यात्रा के अंतर्गत आज दिनांक: 23-नवंबर-2021 दिन: मंगलवार, प्रतिज्ञा यात्रा के दसवें दिन आज महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ(उत्तरी) अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू एवं लखनऊ(दक्षिणी) अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह डीपी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं  के साथ लखनऊ की मध्य विधानसभा में शहर कांग्रेस कार्यालय पार्क रोड से और कैंट विधानसभा में महाराणा प्रताप चौराहा से लालकुआं होते हुए बांस मंडी चौराहा से गणेशगंज से होते हुए प्रतिज्ञा यात्रा निकली जो अंत में मार्टिन पुरवा एवं कसाईबाड़ा  पर नुक्कड़ सभा के साथ संपन्न हुई।
नुक्कड़ सभा के दौरान दोनों अध्यक्ष ने कहा कि देश-प्रदेश  में बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,भ्रस्टाचार भाजपा सरकार की विफलताओं का नतीजा है जिससे आम आदमी त्रस्त है, उसका जन-जीवन प्रभावित है, सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाये, रसोई गैस के दाम बढ़ाये एवं गैस-सिलिंडर पर सब्सिडी खत्म करने का काम किया। प्रतिज्ञा यात्रा का मकसद  महँगाई और बेरोजगारी का विरोध करना है, जिससे देश-प्रदेश की सोई हुई भाजपा सरकार जागे और जनहित में फैसले ले जिसके लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही वचनबद्ध है।
आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को और तेज-धार देने के लिए एवं परिवर्तन के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए संविधान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ द्वारा सदस्यता अभियान के लिए उपाध्यक्ष/संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव को उत्तरी क्षेत्र एवं महासचिव रविन्द्र नाथ गिरी दक्षिणी क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है एवं लखनऊ के सभी 110 वार्डों में सदस्यता टीम का गठन करना, प्रमुख चौराहों पर सदस्यता कैम्प लगवाना तथा महिला कॉलेज/महाविद्यालय के सामने लड़की हूँ लड़ सकती हूं बैनर के साथ सदस्यता अभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस मौके पर पंडित श्याम किशोर शुक्ला जी, वीरेंद्र मदान,जमशेद रहमान, रज्जन खान, संदीप पोद्दार, मोहम्मद नासिर, तारिक सिद्दीकी, यूनुस सिद्दीकी, सलोनी केसरवानी, सदफ जाफर, अमित यादव, सैफ सिद्दीकी, अतिउर रहमान, आस्था धानुक, राजेंद्र धानुक, अमित सिन्हा, मेराज अली, हसन मुर्तजा, मयंक सोनकर, ओंकार नाथ मिश्रा, बृजेश पांडे, रोहित अवस्थी, अयूब सिद्दीकी, , गिरीश मिश्रा जी, अनीस अख़्तर "मोदी", चौधरी आले उमर,चौधरी मोहम्मद नेहाल, चौधरी शादाब कुरेशी,  कौशल वर्मा, मनीष लोधी, , रविंद्र गिरी, अजय सिंह, रंजीत कुमार, उत्कर्ष द्विवेदी, मुसरफ़ ईमाम, अमित पाल, सुनील पाल, रूबीना रईस, सुशीला शर्मा, के डी अवस्थी, सहित सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।