स्याना में अज्ञात चोरों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र को बनाया निशाना
स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव वैरा फिरोजपुर में देर रात अज्ञात चोरों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र को निशाना बनाते हुए कीमती सामान चोरी कर लिया।
स्याना में अज्ञात चोरों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र को बनाया निशाना
बुलंदशहर:- स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव वैरा फिरोजपुर में देर रात अज्ञात चोरों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र को निशाना बनाते हुए कीमती सामान चोरी कर लिया। स्वास्थ्य उपकेंद्र में घुसे चोर कीमती समान पर हाथ साफ करते हुए मौके से फरार हो गए। सोमवार की सुबह उपकेंद्र पहुंचे कर्मचारियों को चोरी का पता चला।
दरवाजे की कुंदी काटकर अंदर घुसे चोरउपकेंद्र के दरवाजे में लगी कुंदी काटकर अंदर घुसे चोरों ने इन्वर्टर, फ्रिज सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।कर्मचारियों ने बताया कि चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।रातों का फायदा उठाकर चोर दे रहे वारदातों को अंजामरातों का फायदा उठाकर चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए पुलिस चौकसी को धता बता दिया। चोर घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। आबादी के बीचो-बीच बने स्वास्थ्य उपकेंद्र से फ्रिज सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर कर आसानी से फरार हो गए। उधर कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, चोरी की सूचना मिली है।
जांच की जा रही है । प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।