भूमि में अवैध अतिक्रमण कर रहे दबंग*
मामला गुरेह थाना कोतवाली देहात तहसील जिला बांदा का है जहां अजीत प्रताप सिंह पुत्र राजकरण सिंह की पत्नी श्रीमती गीता सिंह के नाम गाटा संख्या 1193 रकबा 0.240 हे0 गाटा
मामला गुरेह थाना कोतवाली देहात तहसील जिला बांदा का है जहां अजीत प्रताप सिंह पुत्र राजकरण सिंह की पत्नी श्रीमती गीता सिंह के नाम गाटा संख्या 1193 रकबा 0.240 हे0 गाटा संख्या 1194 रकबा 0.0690 हे0 मौज गोरे तहसील वजीला बांदा के नाम शंकर मानिए भूमि दर्ज कागजात है।
जिसमें दिनांक 15. 02 .2024 को लेखपाल ने जांच कर रिपोर्ट लगाई थी इसके बावजूद विपक्षीगढ़ उक्त भूमि गाटा संख्या 1193 में श्रीमती भोलिया पत्नी स्व0 भूपत सिंह व उसके लड़के जसवंत सिंह उर्फ कल्लू सिंह व बलवंत सिंह व स्वतंत्र सिंह पुत्रगढ़ स्व0 भूपत सिंह निवासी ग्राम गुरेह कंडा पाथकर व घूर डालकर व जानवर बांधकर जबरियां कब्जा किया है । पीड़ित के द्वारा कब्जा हटाने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगते हैं
जिससे पीड़ित व उसके घर के लोग आर्थिक व शारीरिक रूप से काफी परेशान है । इससे यही समझ आता है कि यह लोग अवैध तरीके से कब्जा करने में लगे हुए हैं ।