गोकशी की घटना
गोकशी की घटना में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अरनिया पुलिस टीम देर रात शाहपुर बम्बे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी।
गोकशी की घटना
गोकशी की घटना में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अरनिया पुलिस टीम देर रात शाहपुर बम्बे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। चार संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया। बाइक सवार खुद को घिरता देख भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दोनों पैर में गोली लग गई। वही उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार हुए घायल बदमाश की पहचान शाहरुख पुत्र शेरखां के रूप में हुई। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फरार हुए बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस कर रही कांबिंगअरनिया पुलिस ने बताया कि मौके से फरार हुए बदमाश की धर पकड़ के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है। जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार किया जाएगा।
गिरफ्तार हुआ बदमाश शाहरुख उर्फ टीटू शातिर किस्म का अपराधी है। आरोपी के पास से एक तमंचा ,कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार हुए बदमाश पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।