महिला इंस्पेक्टर के घर से गहने व नकदी पर किया हाथ साफ
नोएडा।जिले में चोरी की घटना आए दिन देखने सुनने को मिलती है।चोर कभी दुकान, मंदिर, घर को निशाना बनाते रहते है।
Noida. क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार देखी और सुनी जा रही हैं। कुछ मामलों में हुड़दंगी दुकानों, अभयारण्यों और घरों को निशाना बनाते हैं। इस समयअपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिस के यहां से भी लूटपाट करने से नहीं घबरा रहे हैं.
ताजा मामले में ठगों ने ऑडिटर के घर का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये, आभूषण और पारिवारिक सामान उड़ा लिया। महिला पुलिस विवेचक ने सूरजपुर पुलिस मुख्यालय में एक मामले को रोक दिया है। पुलिस ठगों की तलाश में जुट गई है। सूरजपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला कंट्रोलर रजनी वर्मा की पत्नी अपने बच्चे के साथ देवला कस्बे में स्थित पंछी विहार स्टेट में रहती थी।
महिला मॉनिटर रजनी वर्मा वर्तमान में महिला पुलिस मुख्यालय बुलन्दशहर की प्रभारी हैं। महिला परीक्षक रजनी वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पिछले दिनों अपने बच्चे के साथ बुलंदशहर गई थी। इसी बीच बदमाशों ने उनके घर का ताला तोड़ दिया और 50 हजार रुपये, आभूषण और संपत्ति ले गये. एक अप्रैल को जब महिला ओवरसियर का जीवनसाथी घर पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने महिला ऑडिटर रजनी वर्मा को घटना की जानकारी दी
महिला विवेचक रजनी वर्मा ने इसकी सूचना सूरजपुर कोतवाली प्रभारी को दी। इस स्थिति के लिए सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने महिला परीक्षक की आपत्ति पर मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फिल्म का विश्लेषण कर रही है। ठगी इस मामले का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा।