हिमाचल प्रदेश की वादियां फिर बर्फ से लकदक शीतलहर तेज
शिमलाहिमाचल प्रदेश की वादियां एक बार फिर ताजा बर्फबारी के बादसफेद चादर में ढंक गई हैं। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और शिमला जिला के ऊंचे क्षेत्रों मेंबीती रात से बर्फबारी हो रही है।
हिमाचल प्रदेश की वादियां फिर बर्फ से लकदक शीतलहर तेज
शिमला, हिमाचल प्रदेश की वादियां एक बार फिर ताजा बर्फबारी के बादसफेद चादर में ढंक गई हैं। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और शिमला जिला के ऊंचे क्षेत्रों मेंबीती रात से बर्फबारी हो रही है। वहीं, मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं वर्षा और घना कोहरा छाया है।राज्य में बर्फबारी और बारिश के चलते शीतलहर तेज हो गई है। आधा दर्जन शहरों का पारा माइनसमें पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने राज्य में आगामी दिनों में और बर्फबारी और बारिश की संभावनाजताई है। मौसम विभाग के अनुसार गोंदला में छह, कोठी, खदराला, केलंग और शिलारू में पांच-पांच,जोत में चार और कल्पा में एक सेंटीमीटर ताज़ा बर्फबारी दर्ज की गई है।लाहौल-स्पीति का ताबो इस समय सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है
जहां रविवार को न्यूनतम पारा -5.2डिग्री तक गिर गया है। इसके अलावा अन्य पहाड़ी व जनजातीय क्षेत्रों में भी तापमान शून्य से नीचेहै।
शिमला जिला के नारकण्डा व कुफ़री में पारा -2.9 डिग्री व -1.2 डिग्री, कुकुमसेरी में -2.8 डिग्री,समधो में -2.7 डिग्री और कल्पा में -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मनाली और शिमला में भीन्यूनतम तापमान क्रमश: 1.4 डिग्री और 2.2 डिग्री पर पहुंच गया है।किन्नौर और चंबा में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारीकिन्नौर और चंबा जिलों की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। किन्नौर के कल्पा मेंएक सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है
जबकि चंबा जिले में हिमपात जारी है। इसके साथ ही शिमलाजिले के नारकंडा, खड़ापत्थर और चौपाल में भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों मेंहल्की बारिश हुई है।