केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा में थाना बादलपुर क्षेत्र के दुजाना में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग मचा हड़कंप

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग मचा हड़कंप 

ग्रेटर नोएडा में थाना बादलपुर क्षेत्र के दुजाना में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम में लगातार धमाके होने से स्थिति और भी गंभीर हो गई।दमकल की 32 गाड़ियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में स्थित बांके बिहारी केमिकल प्लांट नाम की फैक्ट्री मेंद रविवार सुबह करीब 3:30 बजे आग लगी। आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने पाया कि केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई थी। इसके बाद आसपास से दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान करीब 32 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया और इन गाड़ियों ने इस आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन केमिकल फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से आग पर काबू पाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

केमिकल होने की वजह से आग और ज्यादा बढ़ती चली गई और आग और ज्यादा भीषण हो गई।

हालांकि धीरे-धीरे कर इस आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया ।करीब 5 से साढ़े घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की 32 गाड़ियों ने इस आग पर काबू पाया।गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है ,आग किस वजह से लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है लेकिन आग लगने की वजह से लाखों रुपए का केमिकल जलकर स्वाहा हो गया।

राहत की बात यह रही कि बचाव दल ने जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की दीवार तोड़कर अंदर फंसी 25 गायों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।