Thana beta 2 police द्वारा, शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 197 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 197 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद।
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 197 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद।
दिनांक 20.04.2024 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, शराब तस्कर अभियुक्त गुड्डु पुत्र कालीचरण को पीपल वाले गोल चक्कर के पास ईंटो के चट्टे के पीछे थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 03 कैन में 197 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुयी है।
बरामदगी का विवरण
03 कैन में 197 लीटर अवैध कच्ची शराब
अभियुक्त का विवरणः
गुड्डु पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम नट मढैया थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 156/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना बीटा-2 ग्रेनो गौतमबुद्धनगर